बस्तर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

जगदलपुर, 07 दिसंबर । बस्तर जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की।
रविवार, 07 दिसंबर 2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वर्ष 2024 में महारानी अस्पताल परिसर से चोरी हुई मोटरसाइकिल की तलाश में विशेष अभियान चलाया। टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी तुलसीराम नाग (उम्र 25 वर्ष), पिता आयता नाग, निवासी कोलेंग, थाना दरभा को हिरासत में लिया।
आरोपी के कब्जे से सफेद रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल (CG 17 KM 9842) बरामद की गई, जिसे उसने महारानी अस्पताल से चोरी किया था। मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की गई और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी-कर्मचारी
निरीक्षक: भोला सिंह राजपूत
उपनिरीक्षक: अरुण मरकाम
सहायक उपनिरीक्षक: कार्तिक सिन्हा
प्रधान आरक्षक: अनंत बघेल
आरक्षक: रवि ठाकुर, रामसाय नागेश
पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से शहर में वाहन चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।










