National

RBI ने रेपो रेट घटाई — होम व कार लोन की EMI में होगी राहत

नई दिल्ली, 05 दिसंबर — Reserve Bank of India (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने आज अपनी निर्णय में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती करते हुए इसे 5.25 प्रतिशत कर दिया है।

इस फैसले के बाद होम लोन, कार लोन और अन्य फ्लोटिंग रेट कर्जों की EMI में कमी आने की उम्मीद है।

RBI ने साथ ही आर्थिक अनुमान भी अपडेट किया है: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देश की GDP वृद्धि दर का अनुमान 7.3 प्रतिशत रखा गया है, साथ ही महंगाई (इन्फ्लेशन) का अनुमान लगभग 2 प्रतिशत जताया गया है।

RBI गवर्नर Sanjay Malhotra ने कहा है कि “वर्तमान आर्थिक परिदृश्य — जहाँ ग्रोथ मजबूत है और महंगाई नियंत्रित है — ने उन्हें रेपो रेट घटाने का अवसर दिया। साथ ही, RBI ने अपना मौद्रिक रुख ‘न्यूट्रल’ रखा है, जिससे भविष्य में और कटौती की गुंजाइश बनी हुई है।”

इस निर्णय का प्रमुख असर आम कर्जदारों — विशेष रूप से होम लोन, कार लोन, और अन्य फ्लोटिंग-रेट लोन लेने वालों — पर होगा। आने वाले महीनों में बैंकें अपनी उधारी दरों (interest rates) कम कर सकती हैं, जिससे कर्ज लेना और आसान हो सकता है।

Related Articles

Back to top button