Chhattisgarh

खेत में फंसा 8 फीट का विशालकाय अजगर, नोवा नेचर रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित किया मुक्त

कोरबा, 05 दिसंबर – कोरबा जिले के रिश्दी गांव में एक किसान के खेत में लगा जाल उस समय चर्चा का विषय बन गया जब उसमें 8 फीट लंबा विशालकाय अजगर बुरी तरह फंस गया। किसान संजय कंवर जब सुबह खेत का निरीक्षण करने पहुंचे, तो उन्होंने अजगर को जाल में तड़पते देखा। उन्होंने खुद उसे छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन सफल न होने पर तुरंत वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम नोवा नेचर के प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी।

सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक अजगर को खेत से बाहर निकालकर सूखी जगह पर ले जाया गया। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कैची और अन्य उपकरणों का उपयोग करते हुए जाल को धीरे-धीरे काटा। रेस्क्यू के दौरान अजगर ने कई बार आक्रामक प्रतिक्रिया दी, लेकिन टीम के अनुभव और सतर्कता के चलते कोई हादसा नहीं हुआ।

काफी मेहनत और मशक्कत के बाद आखिरकार विशालकाय अजगर को सुरक्षित रूप से जाल से मुक्त कर लिया गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जितेंद्र सारथी और भूपेंद्र जगत ने अजगर को उसके प्राकृतिक रहवास जंगल में छोड़ दिया।

जितेंद्र सारथी ने बताया कि कोरबा जिले में लोगों में सांपों को लेकर जागरूकता बढ़ी है। अब कहीं भी सांप दिखने पर लोग बिना जोखिम उठाए सीधे रेस्क्यू टीम को सूचना देते हैं, जिससे वन्य जीवों के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button