National
सेवातीर्थ’ के नाम से जाना जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय, देश में राजभवनों का नाम बदलकर किया जाएगा लोकभवन

छत्तीसगढ़ राजभवन अब ‘‘लोकभवन‘‘ के नाम से जाना जाएगा
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने देश में राजभवनों का नाम बदल कर लोकभवन करने का एलान किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम को बदलने की घोषणा की गई है। अब प्रधानमंत्री कार्यालय को सेवातीर्थ के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही केंद्रीय सचिवालय के नाम में भी बदलाव किया गया है। सचिवालय का नाम कर्तव्य भवन होगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु समेत देश के 8 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश ने अपने राजभवनों के नाम में बदलाव किया है। यह बदलाव गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक निर्देश के बाद किए गए हैं।
Follow Us




