कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति पर लिया संज्ञान – लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

जांजगीर-चांपा, 1 दिसंबर 2025। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सोमवार को साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित कर जिले में संचालित विभिन्न शासन योजनाओं, विभागीय प्रगति, अधूरे कार्यों और लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग लक्ष्य आधारित कार्य योजना अपनाएं और गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें। साथ ही जनहित से जुड़े मामलों एवं समय सीमा में लंबित प्रकरणों का निपटारा प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए जिले में अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के लिए कैंप आयोजित कर अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों से योजनाओं के क्रियान्वयन पर निरंतर निगरानी रखने और किसी भी कमी को तुरंत सुधारने पर जोर दिया। साथ ही बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को अनिवार्य रूप से लागू करने तथा ई-ऑफिस के माध्यम से फाइल निपटान की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर की गई चर्चा में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों, जांच किट और चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया।
समीक्षा के दौरान युवा उत्सव की तैयारी पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्टर ने प्रतिभागियों की पहचान कर प्रशिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर निवेश विभाग को विकास योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा राजस्व विभाग को लंबित प्रकरणों के समय-सीमा में समाधान पर जोर देने के निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग को महतारी वंदन योजना के पात्र हितग्राहियों का आधार ई-केवाईसी शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए गए। अनुसूचित जनजाति विभाग को छात्रवृत्ति वितरण समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से करने को कहा गया। पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़कों के निर्माण, मरम्मत और पैचवर्क की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत, निर्माणाधीन और लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोन मेला और आजीविका मेला आयोजित कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने पर बल दिया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर संदीप सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर स्निग्धा तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




