जशपुर में ऑपरेशन ‘आघात’ की बड़ी सफलता: दो ट्रकों से 200 बोरी अवैध गुटखा जब्त, बिल्टी नंबर में गड़बड़ी उजागर

जशपुर, 29 नवंबर 2025।
जशपुर पुलिस ने नशा उन्मूलन अभियान ऑपरेशन आघात के तहत शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गुटखा परिवहन के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। थाना लोदाम क्षेत्र में पुलिस ने दो ट्रकों से कुल 200 बोरी अवैध गुटखा जब्त किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन में जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मुखबिर से सूचना मिली कि दो ट्रकों में भारी मात्रा में गुटखा की खेप किसी दूसरे राज्य में खपाने के लिए ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही थाना लोदाम पुलिस टीम ने हाईवे पर रणनीतिक तरीके से घेराबंदी की और ट्रक नंबर UP 78-0511 और UP 78-KT-7986 को रोका।
जांच में दोनों वाहनों से 100-100 बोरी गुटखा मिला। जब पुलिस ने कागजात की पड़ताल की तो माल की बिल्टी संख्या और गाड़ी के नंबर में स्पष्ट अंतर पाया गया, जिससे यह संदेह मजबूत हुआ कि खेप को वैध कागजातों के आड़ में अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था।
पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बीएनएसएस की धारा 106 के तहत माल और दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह गुटखा किस गोदाम से लोड किया गया था और कौन-सा नेटवर्क इसके पीछे सक्रिय है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जिले में नशे के कारोबारियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। गुटखा, ड्रग्स और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की शून्य सहनशीलता की नीति है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से तस्करों के बड़े रैकेट का पर्दाफाश होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में चालक अवैध व्यापार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुराग दे रहे हैं। पुलिस अब गुटखा सप्लाई चेन, वित्तीय लेन-देन और ट्रांसपोर्ट नेटवर्क की विस्तृत जांच कर रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम की टीम, पेट्रोलिंग यूनिट, डीएसपी ऑप्स सहित पुलिस जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जशपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की जानकारी गुप्त रूप से देने पर उनकी पहचान सुरक्षित रखी जाएगी।




