Chhattisgarh

Korba Placement Camp: के.एन.कालेज में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 27 को

कोरबा, 25 नवम्बर 2025।
कमला नेहरू कॉलेज कोरबा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 27 नवंबर को किया जा रहा है। प्लेसमेन्ट कैम्प के माध्यम से 09 नियोजकों – उत्कर्ष स्मॉल फायनेंस बैंक कोरबा, फोन पे कोरबा, रोजगार सृजन कोरबा, सिटी डेंटल कोरबा, प्राईमरिका लाईफ इंश्योरेंस कोरबा, एस.बी.इंटरप्राइजेस कोरबा, रेडमून क्लब इंटरनेशनल प्राईवेट लिमि.कोरबा, कैलाश ऑटो एजेंसी कोरबा, वेदान्ता स्कील स्कूल लर्नेट स्कील लिमिटेड कोरबा के द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के टेलीग्राम ग्रुप –  https://shorturl.at/an8XJ से जुड़ सकते हैं।

रिक्तियों का विवरण :- सेल्स एक्जिक्यूटिव्ह, टैली ऑपरेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेल्स एक्जीक्यूटिव्व, रिसेप्सनिष्ट, सेल्स मैनेजर, फिल्ड इंजीनियर, रेसीडेन्स इंजीनियर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, फिल्ड टेक्निकल/ऑन जॉब ट्रेनी, फिल्ड एक्जीक्यूटिव्ह, टेक्निशियन, सोलर, होटल मैनेजमेंट, वेल्डर 194 रिक्त पदो के लिए, आयुसीमा- 18 वर्ष से 45 वर्ष तक एवं योग्यता- 10वीं से स्नातक, पीजीडीसीए, कार्यस्थल – कोरबा, वेतनमान रूपये – 07 हजार से 20 हजार तक नियोजक द्वारा निर्धारित किया गया है।

प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने हेतु आवेदकों को रोजगार पंजीयन एवं ई.रोजगार पोर्टल (https://erojgar.cg.gov.in/ ) में इच्छुक पदों पर ऑनलाईन अप्लाई किया जाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक-आवेदिकाएं उक्त तिथि को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक कमला नेहरू कॉलेज कोरबा में उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर – 07752-222069 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button