रायपुर में 28–30 नवंबर को होने वाली 60वीं अखिल भारतीय DGP-IGP कॉन्फ्रेंस की तैयारियां तेज, SPG ने संभाला मोर्चा…पीएम मोदी, अमित शाह सहित कई वीवीआईपी होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक होने वाली 60वीं अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस की तैयारियां तेज़ी से जारी हैं। नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित कई वीवीआईपी शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए मंगलवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम रायपुर पहुंच गई है।
एसपीजी अधिकारी सम्मेलन स्थल और आस-पास के क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए नया रायपुर क्षेत्र को कार्यक्रम के दौरान सील रखा जाएगा। शहर में कारकेड मार्ग तैयार कर लिए गए हैं और सुरक्षा बलों को अलग-अलग बिंदुओं पर तैनात किया जा रहा है।
सम्मेलन में देशभर से लगभग साढ़े पांच सौ वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। आगमन पर उन्हें एसपी और एएसपी स्तर के अधिकारियों द्वारा रिसीव किया जाएगा और निर्धारित रेस्ट हाउस व अन्य ठहराव स्थलों तक ले जाया जाएगा। 27 नवंबर से एयरपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों और अतिथियों के स्वागत के लिए विशेष प्रबंधन भी शुरू हो जाएगा।
सभी संबंधित विभागों को उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलर्ट पर रखा गया है। राजधानी में ट्रैफिक और सुरक्षा से जुड़े आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं, ताकि सम्मेलन के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए।




