Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा : कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश, सभी विभागों में लागू होगी बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली

जांजगीर-चांपा, 24 नवम्बर 2025। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में जिले के सभी विभागों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में बायोमैट्रिक आधार आधारित उपस्थिति प्रणाली अनिवार्य रूप से लागू की जाएगी। इसके लिए उपकरण स्थापना, नेटवर्क कनेक्टिविटी और आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों के साथ विकासखंड, तहसील, नगर पालिका, नगर पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में भी बायोमैट्रिक मशीनें अनिवार्य रूप से स्थापित की जाएँ। उन्होंने कहा कि समय पर उपस्थिति और सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए यह व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है।

धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को खरीदी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने और साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को पारदर्शी, सुचारू और व्यवस्थित रूप से संचालित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने खरीदी केंद्रों में पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की सुविधा, तुलाई मशीन और सुरक्षा जैसे मूलभूत इंतजाम दुरुस्त रखने को कहा। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि किसानों को टोकन, तुलाई और भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

राजस्व मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने हर प्रकरण का समयबद्ध और प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना जीएसटी पंजीयन के किसी भी प्रकार की खरीद या खर्च मंजूर नहीं किया जाएगा, इसलिए सभी विभाग पंजीयन कार्य तत्काल पूर्ण करें।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लंबित प्रकरणों पर कलेक्टर ने बैंकर्स और वेंडरों की बैठक आयोजित कर अस्वीकृत लोन मामलों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद और नगरीय निकायों में शिविर लगाकर पात्र परिवारों को योजना की जानकारी और लाभ दिलाने पर भी जोर दिया। साथ ही, सभी हितग्राही मूलक योजनाओं में लाभार्थियों का ई-केवाईसी नियमित रूप से अपडेट कराने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर कलेक्टर ने विशेष जोर दिया। उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य, सामान्य जांच और प्राथमिक उपचार जैसी सेवाएँ बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जल संरक्षण और संचय को लेकर कलेक्टर ने ग्राम स्तर से लेकर शहरों तक जल संरक्षण कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने सभी सरकारी भवनों, स्कूलों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाएँ अनिवार्य रूप से स्थापित कराने के निर्देश दिए। साथ ही फिकल स्लज प्लांट को शीघ्र शुरू करने और इसके महत्व की जानकारी जनता तक पहुँचाने पर बल दिया।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर संदीप सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर स्निग्धा तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button