Chhattisgarh

कर्तव्य एवं अनुशासन बनाए रखना एनसीसी का मुख्य उद्देश्य-अनुराग

एनसीसी कैडेट जूनियर डिवीजन की कक्षाएं पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में लगातार संचालित हो रही है। इन कक्षाओं में कई विविध विषयों पर एनसीसी अधिकारी अनुराग तिवारी एवं पी आई स्टाफ के द्वारा एनसीसी जूनियर कैडेट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज की मुख्य कक्षा में एनसीसी के ड्रिल प्रशिक्षक श्याम जी के द्वारा बच्चों को समीक्षा क्रम में कैसे चला जाता है इसके बारे में विस्तार से व्यावहारिक ज्ञान दिया गया।

उन्होंने एनसीसी कैडेट को मैदान में दाएं मुड़ना बाय मुड़ना एवं समीक्षा क्रम में 14 कम चलाते हुए अपनी रिपोर्टिंग देने के बारे में बताया। इसके बाद एनसीसी अधिकारी अनुराग तिवारी के द्वारा राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। अनुराग तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह हमारे देश के गौरव से जुड़े हुए हैं इनका सम्मान करना हमारा लक्ष्य बनता है। उन्होंने एनसीसी कैडेट से कहा कि समाज को जागरूक करने के लिए आवश्यक है कि हम उन्हें राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हो एवं राष्ट्र के महापुरुषों के बारे में लगातार चर्चा करते रहे जिससे वह उन चिन्हो का सम्मान करना सीखें। अनुराग जी के द्वारा स्लाइड के माध्यम से राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में दृश्य माध्यम द्वारा जानकारी प्रदर्शित की गई। बच्चों को आज की यह कक्षा बड़ी रुचि कर लगी एनसीसी कैडेट अंकित कुमार ने कहा कि मैंने माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हो के बारे में पढ़ा था परंतु जैसी जानकारी आज मुझे इस कक्षा में मिली वैसी जानकारी पूर्व में मुझे नहीं थी।

एनसीसी जूनियर विंग की छात्रा कुमारी पायल ने बताया कि अनुराग सर ने बहुत अच्छे ढंग से राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हो के बारे में जानकारी साझा की इससे हमको उन प्रतीक चिन्हो के बारे में न केवल जानकारी प्राप्त हुई अपितु भविष्य में भी इनके बारे में जानकारी प्राप्त करना हमारे लिए लाभदायक होगा। एनसीसी कैडेट अंशुल कुमार ने कहा कि आज समीक्षा क्रम में ड्रिल के माध्यम से मैदान में तेज चलना बड़ा ही रुचिकर लगा,श्याम सर के द्वारा ड्रिल कराते हुए मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं सेना के जवान की भांति तेज कदम बढ़ाते हुए आगे चल रहा हूं। इस प्रकार एनसीसी की कक्षा में बच्चे नित प्रतिदिन रोज नया तथ्य सीख रहे हैं। एनसीसी राष्ट्रीय सुरक्षा की द्वितीय कड़ी कहीं जा सकती है इस प्रकार के राष्ट्रीय प्रतीक एवं कॉन के बारे में विद्यालयों में जो जानकारी दी जा रही है उसे राष्ट्रीय एकता एवं अनुशासन को बहुत बल मिलेगा।

Related Articles

Back to top button