Chhattisgarh

CG NEWS : जिले के प्रभारी सचिव हिमशिखर गुप्ता ने दानसरा के स्कूलों का किया निरीक्षण, विद्यार्थियों से सवाल पूछकर ब्लैकबोर्ड में जवाब देने के लिए दिया अवसर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 नवंबर 2025/राज्य सरकार के श्रम आयुक्त और सचिव श्रम, गृह, जेल विभाग तथा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी सचिव आईएएस हिमशिखर गुप्ता ने सारंगढ़ ब्लॉक के दानसरा में शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव ने दानसरा के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बच्चों के दर्ज संख्या अनुरूप मध्यान्ह भोजन का जायजा लिया। उन्होंने रसोई घर में जाकर रसोईया से मेनु अनुसार पके सब्जी, दाल भात का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, एसपी आन्जनेय वार्ष्णेय, जिला शिक्षा अधिकारी जोईधा राम डहरिया, एसडीएम वर्षा बंसल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

हिमशिखर गुप्ता प्रभारी सचिव ने वहां कक्षा 9वीं के स्कूली बच्चों से अंग्रेजी में कौन बोल सकते हैं पूछा। अंग्रेजी में बोलचाल का ज्ञान में किसी ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने गणित के शिक्षक द्वारा गुणा और भाग के प्रश्न देकर हल करने के लिए कहा, बालिका ने ब्लैक बोर्ड में हल किया। प्रभारी सचिव ने वहां निःशुल्क सायकल योजना अंतर्गत सायकल वितरण का डीईओ से पूछा।

डीईओ ने 4 दिन पहले सामग्री आने और सभी पार्ट्स का फिटिंग कार्य चल रहा का जवाब दिया। इसी प्रकार श्रम आयुक्त ने 10वीं कक्षा में स्कूली बच्चों से पूछा कि, कितने बच्चे इंजीनियर, आईपीएस, कलेक्टर, पुलिस, फौजी डॉक्टर बनेंगे। बच्चों ने पुलिस, फौजी और डॉक्टर बनने पर सहमति देते हुए ज्यादा हाथ उठाए। उन्होंने सभी बच्चों को सायकल वितरण के संबंध में जानकारी लिया, तो बच्चों ने कहा कि उन्हें सायकल मिला है और वे सायकल से स्कूल आती हैं।

प्रभारी सचिव ने कक्षा 9वीं और 10वीं के बच्चों को कहा कि निरंतर पढ़ाई करें और गणित का बार-बार अभ्यास करें जिससे वह आसानी से समझ आ सके। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जिले में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए उन्हें अच्छा पढ़ाएं और 90 प्रतिशत रिजल्ट लाने के लिए लगातार प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button