भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला तीन दिसम्बर को रायपुर में

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 18 नवंबर से वनडे मैच भी खेला जाना है। इसी कड़ी में 03 दिसंबर को दूसरा वनडे मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर डेढ़ बजे खेला जायेगा , हालाकि टॉस दोपहर एक बजे होगा। इसके लिये टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो मिलेगे लेकिन ऑनलाइन टिकट खरीदना दर्शकों की पहली प्राथमिकता होगी क्योंकि भीड़ अधिक होने की संभावना है। इस मैच की तैयारियों और टिकट बुकिंग की जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वी. मोहन दास ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी।
अधिकारियों के अनुसार टिकट बुकिंग 22 नवंबर से ऑनलाइन शुरू होगी। स्टूडेंट्स अपनी स्कूल आईडी दिखाकर 800 रुपये में टिकट खरीद सकेंगे। यह पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले 1000 रुपये की थी। सामान्य दर्शकों के लिये गैलरी टिकट 1500 , 2500 , 3000 और 3500 रुपये में उपलब्ध होंगी। इसके अलावा सिल्वर पास 6000 रुपये , गोल्ड पास 8000 रुपये और प्लेटिनम पास 10,000 रुपये में उपलब्ध होंगे। कार्पोरेट बॉक्स की टिकट की कीमत 20,000 रुपये निर्धारित की गई है। ऑनलाइन बुकिंग www.ticketgini.in पर की जा सकेगी। फिजिकल टिकट के लिये 24 नवंबर से रायपुर के बूढ़ापारा इनडोर स्टेडियम में ऑफलाइन काउंटर भी खोले जायेंगे।
स्टेडियम की अपर और लोअर सीटों के अनुसार टिकट कैटेगरी अलग-अलग रखी गई है , ताकि दर्शकों को सुविधा हो। विशेष रूप से संघ अध्यक्ष ने बताया कि 03 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क मैच दिखाया जायेगा। इसके लिये बच्चों के आने-जाने के लिये बस की भी विशेष व्यवस्था की जायेगी , यह कदम सामाजिक संवेदनशीलता और खेल को सभी वर्गों तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। मैच की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने स्टेडियम में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की रफ्तार बढ़ा दी है , ग्राउंड में घास कटाई और पिच तैयारियों का काम जारी है। दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नई एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है , जो डीआरएस और लाइव स्कोरिंग को और स्पष्ट करेगी।टूटी हुई कुर्सियों की मरम्मत और पूरे स्टेडियम में रंगरोगन का काम भी अंतिम चरण में है। गौरतलब है कि लगभग साठ हजार दर्शकों की क्षमता वाला यह देश का दूसरा सबसे बड़ा रायपुर स्टेडियम है , जो आने वाले वर्षों में और बड़े क्रिकेट आयोजन की मेजबानी कर सकेगा। रायपुर में यह दूसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होगा। इससे पहले वर्ष 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे इसी मैदान पर खेला गया था , जबकि वर्ष 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबला आयोजित हुआ था। इसके अलावा यह स्टेडियम पहले भी आईपीएल और लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।
भारत का संभावित वनडे स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान) , जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) , विराट कोहली , रोहित शर्मा , हार्दिक पंड्या , वरुण चक्रवती , ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , अक्षर पटेल , कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज , अर्शदीप सिंह , हर्षित राणा , यशस्वी जायसवाल , नीतीश कुमार रेड्डी , ध्रुव जुरेल।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। टेस्ट मुकाबलों के खत्म होते ही सीमित ओवरों की श्रृंखला शुरू होगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर 2025 को रांची में खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा वनडे 03 दिसंबर 2025 को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। तीसरा और अंतिम वनडे 06 दिसंबर 2025 को विशाखापट्टनम (वाइजैक) में आयोजित किया जायेगा।
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज शुरू होगी। पहला टी-20 मुकाबला 09 दिसंबर 2025 को कटक में खेला जायेगा। दूसरा टी-20 मुकाबला 11 दिसंबर को मुल्लांपुर में , जबकि तीसरा टी-20 मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में होगा। चौथा टी-20 मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ में निर्धारित है और श्रृंखला का पांचवां तथा अंतिम टी-20 मुकाबला 19 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद में खेला जायेगा।




