Chhattisgarh

सेजस मदनपुर के युवाओं ने ली नशामुक्त राष्ट्र की शपथ


रजकम्मा (पाली)- स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय मदनपुर रजकम्मा में नशा मुक्त भारत अभियान के सफलतापूर्वक पांच वर्ष पूरे होने पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।वरिष्ठ व्याख्याता विनोद जायसवाल ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज और देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। युवाओं के हाथों में ही राष्ट्र की बागडोर निहित होती है।युवाओं को अधिकाधिक इस अभियान से जोड़ना ही हमारा उद्देश्य है।कुमुदिनी राम ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि बदलाव की शुरूवात स्वयं से करे ,हम नशा पान से दूर रहकर ही दूसरो के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत कर सकेंगे।सी ए सी जीवन सिंह मरकाम ने नशा को नाश का जड़ बताया।चितघुटरी से आये शिक्षिका अर्चना किंडो ने नशा पान करने वाले परिवारों की दुर्दशा का यथार्थ चित्रण करके सबको सोचने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम के अंत मे स्टाफ सहित उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने देश को नशामुक्त बनाने के लिए भरसक प्रयास की शपथ ली।कार्यक्रम में कमलेश्वरी साहू सहित स्टाफ के सदस्य और पालकगण,माध्यमिक शाला नवापारा एवं प्राथमिक शाला चितघुटरी के स्टाफ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button