Chhattisgarh

रायपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: ‘ऑपरेशन निश्चय’ में गांजा तस्करी का फरार हिस्ट्रीशीटर उदय जैन गिरफ्तार

रायपुर, 17 नवंबर। राजधानी पुलिस ने नशे के नेटवर्क पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत गांजा तस्करी के प्रकरण में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर उदय जैन को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से घटना से संबंधित तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। उदय जैन खमतराई थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है, जिसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, नारकोटिक्स एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट सहित दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ जिला बदर और एनएसए की कार्रवाई भी हो चुकी है।

इस मामले में थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 900/25 धारा 20(बी), 20(सी), 29 नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। 5 नवंबर 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रतीक शर्मा, मोहम्मद शमीम, शेख सारुख उर्फ शाहरुख और पलक नागवानी शामिल थे। इनके कब्जे से 23.014 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 2.30 लाख रुपये आंका गया है, तथा बुलेट मोटरसाइकिल जिसकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है, जब्त की गई थी। कुल ज़ब्ती की कीमत लगभग 3.80 लाख रुपये थी।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने फरार आरोपी उदय जैन की तलाश तेज की और उसका लोकेशन उड़ीसा में मिलने पर उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। टीम ने उसके पास से घटना से जुड़े तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये बताई गई है।

रायपुर पुलिस का कहना है कि आरोपी उदय जैन लंबे समय से गांजा तस्करी और अन्य गंभीर आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था। उसके खिलाफ PIT NDPS की कार्रवाई भी की गई थी, जिसके तहत वह जेल में निरुद्ध रह चुका है।

पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक विनय सिंह बघेल, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, उप निरीक्षक सतीश पुरिया, प्रआर कुलदीप द्विवेदी, महिला प्रआर बसंती मौर्य, आरक्षक अविनाश देवांगन, संदीप सिंह, बीरेन्द्र बहादुर सिंह, महिला आरक्षक बबीता देवांगन सहित थाना टिकरापारा के सउनि सुशील शुक्ला, नीलमणी साहू, आरक्षक अरुण ध्रुव और बिमलेश मालेकर की अहम भूमिका रही।

रायपुर पुलिस ने कहा है कि नशे के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button