Chhattisgarh

सीएमडी हरीश दुहन तड़के पहुंचे गेवरा खदान, उत्पादन और ओबी गतिविधियों की की गहन समीक्षा

कोरबा, 17 नवंबर । एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन आज 17 नवंबर 2025 की सुबह तड़के 6 बजे गेवरा ओपनकास्ट खदान के निरीक्षण के लिए पहुंचे। उनके इस सुबह-सुबह के मैदानी दौरे में खदान के कॉन्ट्रैक्चुअल एवं डिपार्टमेंटल दोनों प्रकार के पैचों का व्यापक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सीएमडी दुहन ने खदान में चल रहे कोयला उत्पादन, ओवरबर्डन (OB) हटाने एवं डिस्पैच गतिविधियों की वास्तविक प्रगति का मौके पर जाकर आकलन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और टीमों से उत्पादन प्रक्रिया, मशीनरी की उपलब्धता, मेंटेनेंस की स्थिति और सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उत्पादन वृद्धि के लिए सुधारात्मक कदमों पर भी चर्चा की गई।

सीएमडी दुहन खदान के संप (Sump) क्षेत्र तक भी पहुंचे, जहां मानसून के दौरान एकत्रित जल के भंडारण, निष्कासन एवं प्रबंधन की व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने जल प्रबंधन को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

मैदानी निरीक्षण के दौरान उन्होंने खदान प्रबंधन एवं परिचालन टीम को निर्देशित किया कि उत्पादन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए गति के साथ-साथ गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया जाए। मशीनरी के अधिकतम कुशल उपयोग, ओबी कार्यों की समयबद्धता और डिस्पैच गतिविधियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया।

सीएमडी हरीश दुहन के इस तड़के सुबह के अचानक निरीक्षण ने खदान टीम में नई ऊर्जा का संचार किया है। उनके मार्गदर्शन से खदान में उत्पादन एवं डिस्पैच गतिविधियों को और अधिक प्रभावी और तेज रफ्तार से आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button