KORBA: इमलीडुग्गू में निगम की कार्यवाही से परिवार में दहशत, बिना नोटिस जमीन पर पानी टंकी निर्माण की तैयारी का आरोप

कोरबा,17 नवम्बर 2025। नगर निगम क्षेत्र के इमलीडुग्गू में एक परिवार नगर निगम की अचानक शुरू हुई कार्यवाही से बेहद परेशान है। परिवार का आरोप है कि निगम प्रशासन बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के उनकी कृषि भूमि पर पानी टंकी निर्माण का दबाव बना रहा है, जिससे घर से बेघर होने तक की नौबत आ गई है।
परिवार के मुताबिक वे कई पीढ़ियों से इसी भूमि पर खेती-किसानी कर आजीविका चला रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से नगर निगम के इंजीनियर रमेश सूर्यवंशी बार-बार उनके घर पहुंचकर भूमि पर पानी टंकी निर्माण की बात कह रहे हैं। परिवार का कहना है कि न तो उन्हें किसी प्रकार की सरकारी सूचना दी गई है और न ही कोई नोटिस जारी हुआ है। इसके बावजूद इंजीनियर और कर्मचारियों द्वारा लगातार जमीन में निशान लगाने, लेवल जांचने और घर खाली करने जैसी बातें कहकर दबाव बनाया जा रहा है।
परिवार ने आरोप लगाया कि आज सुबह नगर निगम के कर्मचारी घर पहुंचकर मकान खाली करने की चेतावनी दे गए और खेत में लगी लाखों की गोभी की फसल को उखाड़ने की बात कही, जिससे पूरे परिवार में भय और तनाव फैल गया है।
परिवार के सदस्यों का कहना है कि इस लगातार हो रही कार्रवाई और धमकियों से वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि यदि वास्तव में कोई सरकारी परियोजना प्रस्तावित है, तो नियमानुसार नोटिस, मुआवजा प्रक्रिया और भूमि अधिग्रहण की वैधानिक प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए।
पीड़ित परिवार ने अपनी सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाते हुए कोरबा कलेक्टर अजित वसंत तथा नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय से हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि बिना सूचना शुरू की जा रही इस कार्रवाई को रोका जा सके और उन्हें उचित जानकारी तथा समाधान प्राप्त हो सके।
परिवार की मांग है कि प्रशासनिक कार्यवाही पारदर्शी तरीके से की जाए और किसानों की वर्षों पुरानी आजीविका पर बिना सूचना गाज न गिराई जाए।




