Chhattisgarh

PM SHRI SAGHES TILKEJA विद्यालय में FLN कार्यक्रम का सफल आयोजन

कोरबा ब्लॉक के PM SHRI SAGHES TILKEJA विद्यालय में आज FLN (Foundational Literacy and Numeracy) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों में आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक कौशल को मजबूत बनाना रहा, ताकि बच्चे पढ़ने, लिखने और गणना की प्रारंभिक दक्षताओं को प्रभावी ढंग से सीख सकें।


शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न रोचक गतिविधियों, शैक्षिक खेलों, चार्टों और शिक्षण-सामग्री के माध्यम से सीखने को आनंददायक बनाया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक इन गतिविधियों में भाग लेते हुए अपनी सीखने की क्षमताओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


विद्यालय के प्राचार्य Mr. Shriwas ने बताया कि FLN मिशन का लक्ष्य प्रत्येक बच्चे को उसकी कक्षा के अनुसार आवश्यक मूलभूत सीख सुनिश्चित कराना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आगे भी ऐसे नवाचारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा, जिससे विद्यार्थियों का समग्र विकास हो सके।


कार्यक्रम की सफलता में सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यालय प्रबंधन ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button