IPS दीपका में विज्ञान प्रदर्शनी: विद्यार्थियों की प्रतिभा और नवाचार ने बटोरी सराहना

कोरबा/दीपका, 16 नवंबर। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद तिवारी (रजिस्ट्रार, सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी) ने किया। कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने सोलर सिस्टम, डीएनए मॉडल, स्मार्ट सिटी, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक अलर्ट बेल और सुसाइड अलर्ट जैसे आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए।

प्रदर्शनी में विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान पहेली और स्वचालित मॉडल प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षकों की टीम—उत्कर्ष चौधरी, नरेंद्र, सुधीर, ट्विंकल, युक्ता, संजय सिंह और अविनाश—का विशेष सहयोग रहा।

मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद तिवारी ने कहा कि “विज्ञान ने मानव जीवन को नई दिशा दी है और जिज्ञासा ही प्रत्येक खोज की पहली सीढ़ी है।”
विशिष्ट अतिथि डॉ. शशि सिंधु ने विज्ञान को दैनिक जीवन का मूल आधार बताया, वहीं एसडीओ सूर्यकांत सोनी ने कहा कि बदलते दौर में विज्ञान हमारी सबसे बड़ी आवश्यकता है।
प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि विज्ञान ने जीवन को सरल बनाया है और इसका अनुशासित उपयोग मानवता के लिए लाभकारी है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों की जिज्ञासा और नवाचार ने विज्ञान के उज्ज्वल भविष्य की झलक प्रस्तुत की।




