सरदार पटेल जयंती समारोह में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जांजगीर में 16 नवंबर को कुर्मी क्षत्रिय समाज करेगा आयोजन

जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर में 16 नवंबर को कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला जांजगीर-चांपा द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने बताया कि भूपेश बघेल के निवास कार्यालय रायपुर से जारी प्रोटोकॉल के अनुसार वे दोपहर 12.30 बजे जांजगीर के ऑडिटोरियम पहुंचेंगे और दोपहर 1.30 बजे तक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर इसके बाद लोरमी के लिए प्रस्थान करेंगे।
कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व विधायक नारायण चंदेल सहित कुर्मी समाज के राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

जयंती समारोह में भारत रत्न और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। विधायक ब्यास कश्यप ने सभी सामाजिक जनों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की है।




