‘द पैराडाइज़’ में मोहन बाबू के पोस्टर ने उड़ाए होश, X को देनी पड़ी वॉर्निंग!

नानी के लीड रोल में और उनकी दसरा फिल्म के डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनी द पैराडाइज़ अपनी दमदार कहानी और जबरदस्त कंटेंट की वजह से ऐलान के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है।
वरिष्ठ अभिनेता मोहन बाबू का आने वाली फिल्म पैराडाइज के लिए खतरनाक लुक सोशल मीडिया पर छा गया है। इतना ज्यादा कि X को तस्वीर देखने से पहले यूज़र्स को कंटेंट वार्निंग देनी पड़ी। फिल्म के डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला ने कुछ दिन पहले जो पोस्टर शेयर किया था, उसमें मोहन बाबू का डरावना और हिंसक अंदाज़ देखकर फैंस हैरान भी हुए और उत्सुक भी।
पोस्टर में मोहन बाबू काले चश्मे लगाए हुए दिख रहे हैं। एक हाथ में सिगार है और दूसरे में खून से सनी तलवार। उनके हाथों से ताजा खून टपक रहा है, जिससे उनका डरावना अंदाज़ साफ झलकता है। इस लुक की इंटेंसिटी इतनी ज्यादा थी कि ट्विटर के सिस्टम ने फोटो को ‘ग्राफिक या संवेदनशील’ बताते हुए चेतावनी जारी कर दी, ताकि यूज़र्स उसे देखने से पहले एक वार्निंग स्क्रीन पार करें।
श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनी द पैराडाइज़ एक दमदार एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसमें नैचुरल स्टार नानी मुख्य भूमिका में हैं और मोहन बाबू एक खतरनाक विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं। ओडेला, जो अपनी गहरी और भावनात्मक कहानियों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कुछ महीने पहले ही मोहन बाबू का हिंसक लुक शेयर किया था। अब जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज़ नज़दीक आ रही है, यह लुक सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।
SLV सिनेमा के बैनर तले बनी द पैराडाइज़ 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में एक साथ रिलीज़ होगी।




