कोरबा : सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी की अनूठी पहल, खिलाड़ियों एवं अभिभावकों के लिए साइकोलॉजी एवं काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन

कोरबा, 11 नवंबर । छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन से संबद्ध किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र सी एम ए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा द्वारा 14 नवंबर चिल्ड्रन डे के उपलक्ष्य में किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए काउंसलिंग एवं साइकोलॉजिकल सेमिनार का आयोजन कर रही है। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन एवं सी एम ए के संस्थापक तारकेश मिश्रा ने बताया कि एकेडमी में वर्ष भर किकबॉक्सिंग,मार्शल आर्ट, सेल्फ डिफेंस, जनरल फिटनेस ड्रिल्स के अभ्यास के साथ साथ समय समय पर विभिन्न अतिरिक्त गतिविधियों का आयोजन भी कराया जाता है जिससे हमारे खिलाड़ी न केवल शारीरिक अपितु मानसिक, नैतिक एवं सामाजिक रूप से भी मजबूत बनते है।
इसी तारतम्य में 14 नवंबर को मुख्य वक्ता साइकोलॉजिस्ट नूतन विश्वकर्मा की उपस्थिति में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों , अभिभावकों,प्रशिक्षकों से स्पोर्ट्स साइकोलॉजी, ओवर थिंकिंग, एंजाइटी, डिप्रेशन,ग्रेटीट्यूड, पेरेंटिंग, सक्सेस मंत्रा आदि विषयों पर उद्बोधन एवं काउंसलिंग होगा। श्री मिश्रा ने बताया कि उक्त सेमिनार पूर्णतः निशुल्क है, जिसमें भाग लेने हेतु कार्यालय छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन, सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी डी डी एम रोड में पंजीयन कराया जा सकता है।




