Chhattisgarh

‘संस्कारम्’ साप्ताहिक कार्यशाला का शुभारंभ,भारतीय संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में पहल

कोरबा। भारतीय संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण के उद्देश्य से ‘संस्कारम्’ (संस्कार, सेवा और शिक्षा) समिति द्वारा आज श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, दर्री रोड कोरबा में साप्ताहिक कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दिलीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने बच्चों को भारतीय संस्कृति की महान परंपराओं से अवगत कराते हुए वेद, पुराण, गीता, रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही महापुरुषों के जीवन प्रसंगों, नीति श्लोकों तथा राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरित होने का संदेश दिया।

कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का विकास करना है, जिससे वे अपनी जड़ों और सनातन संस्कृति को पहचान सकें।

समिति की संरक्षक एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती चित्रलेखा चंदेल के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। श्रीमती चंदेल पिछले 45 वर्षों से देश के विभिन्न हिस्सों में समाजसेवा में सक्रिय हैं।

कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति की सदस्याएं श्रीमती आकांक्षा चंदेल, नेहा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, प्रियंका जायसवाल एवं दीपिका पुजारी का विशेष योगदान रहा।

यह साप्ताहिक कार्यशाला अब प्रति रविवार श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में आयोजित की जाएगी। आयोजन समिति ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से इस कार्यशाला में भेजकर उन्हें संस्कार और संस्कृति से जोड़ें।

Related Articles

Back to top button