नकाबपोश लूटकाण्ड के दो आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सारंगढ़ – पुलिस अधीक्षक आजनेय वार्ष्णेय ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा ग्राम सराईपाली (अमझर) मे लूट के आरोपीगणो के पता तलाश हेतु टीम गठित कर आरोपियों की त्वरित गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा कुछ ही घंटो में लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थिया श्रीमती रमशीला चौहान निवासी सराईपाली (अमझर) थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ०ग० ने विगत दिवस 04 नवम्बर को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि हथियार से लैस अज्ञात नकाबपोश द्वारा घर में घुसकर सोना , चांदी तथा नगदी रकम करीबन कुल कीमती 600000 रूपये लूट लिया गया। रिपोर्ट पर थाना सारंगढ़ में अपराध क्रमांक 583/25 धारा 309 (6) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि संदेही सुकेश कुमार सिदार प्रार्थिया के घर लगभग दो वर्षो तक उनके खेत पर काम किया था तथा उसका प्रार्थिया के घर आना जाना था। जिस पर संदेही आरोपी सुकेश कुमार सिदार पिता धुराउ राम सिदार उम्र 27 वर्ष निवासी जोगीडीपा से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य दो साथियो के साथ लूट कर लूट से प्राप्त नगदी रकम व सोना चांदी के जेवरात को आपस मे बंटवारा करना बताये।
आरोपी पुरुषोत्तम सिदार पिता कान्ता प्रसाद सिदार उम्र 26 वर्ष निवासी जोगीडीपा को अभिरक्षा मे लेकर दोनों से सोना चांदी व नगद रकम जुमला करीबन 250000 रूपये जप्त किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनो आरोपियो को विधिवात गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं प्रकरण मे एक अन्य आरोपी की गिरफ़्तारी शेष है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी कामिल हक , सउनि नरेन्द्र मनहर , प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल , आरक्षक सत्येन्द्र बंजारे , चंद्रप्रकाश पाल ,भुनेश्वर चंद्र , सुरेंद्र पटेल , योगेश कुर्रे , अजय लहरे एवं समस्त स्टाफ की संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।




