गौठान में 14 मवेशियों की मौत, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

जांजगीर-चांपा, 05 नवम्बर 2025। ग्राम सलखन के गौठान में मवेशियों की मौत के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे (IPS) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार 06 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली थी कि ग्राम सलखन के गौठान में कई मवेशी मृत अवस्था में पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच के दौरान कुल 14 मवेशियों — जिनमें 7 गाय और 7 बैल शामिल थे — के शव बरामद किए। इसके अलावा 5 मवेशियों के कंकाल तथा 3 घायल मवेशी भी मिले। घायल पशुओं का इलाज कराया गया जबकि मृत पशुओं का पंचनामा गवाहों की उपस्थिति में किया गया।
घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, पशु चिकित्सक, हल्का पटवारी और पुलिस स्टाफ मौजूद थे। मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम उप संचालक एवं वरिष्ठ पशु चिकित्सक जांजगीर द्वारा कराया गया। बाद में ग्राम पंचायत के सदस्यों, सरपंच और ग्रामीणों की मौजूदगी में मवेशियों का अंतिम संस्कार किया गया।
जांच में यह पाया गया कि गौठान के भीतर बने नवा तालाब के चारों ओर तार से घेरा गया था। उसी क्षेत्र में कई मवेशियों के शव और कंकाल पड़े थे। प्रथम दृष्टया जांच में यह प्रतीत हुआ कि गौठान संरक्षक की लापरवाही के कारण मवेशियों की मृत्यु हुई है।
इस मामले में थाना शिवरीनारायण पुलिस ने अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 325 भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 11(1)(क) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई प्रारंभ की है।
इस पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी रामप्रसाद बघेल को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।




