Chhattisgarh

एसईसीएल को उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए श्रेष्ठ अनुपालन पुरस्कार और राजभाषा श्री पुरस्कार

बिलासपुर, 02 नवंबर । साउथ ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड को दिनांक 30 अक्टूबर, 2025 को कन्याकुमारी में आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में वर्ष 2024-25 के लिए उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन हेतु श्रेष्ठ अनुपालन सम्मान के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसी अवसर पर कंपनी में वर्ष 2024- 25 में राजभाषा के सर्वांगीण विकास के लिए राजभाषा श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

कंपनी की ओर से यह पुरस्कार अनुराग कृष्ण अग्रवाल, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) और मनीष श्रीवास्तव, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन/राजभाषा) ने ग्रहण किया।

इस अवसर पर कंपनी की ओर से 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल (आशीष कुमार त्यागी, प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) मुख्यालय, अश्वनी कुमार, प्रबंधक (मानव संसाधन), कोरबा, अशोक कुमार श्रीवास, सहायक अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिकी), केंद्रीय उत्खनन कर्मशाला गेवरा) द्वारा भागीदारी की गयी।

यह सम्मेलन राजभाषा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में राजभाषा नीति, पारिभाषिक शब्दावली, कम्प्यूटर पर हिंदी आदि विषयों पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button