जिला कांग्रेस ने मनाई इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं सरदार पटेल जी की जयंती

जांजगीर, 01 नवंबर । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश पैगवार के संयोजकत्व में 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की बलिदान दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती अवसर पर उन्हें याद करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जांजगीर स्थित इंदिरा गांधी जी के प्रतिमा स्थल पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई एवं उसके पूर्व दोनों महान विभूतियों के प्रतिमा स्थल में पुष्पमाला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने 31 अक्टूबर 1984 को देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपना महान बलिदान दिया इतिहास में शायद ही अकेला ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो देश के भाग्य से इतना जुड़ा रहा हो प्रतिवर्ष भारत कि इस महान सुपुत्री को बलिदान दिवस पर देश की जनता एकता, अखंडता, सुदृढ़ता और प्रगति के लिए उनके कार्यों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हैं।
जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार ने कहा स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी भारत के आत्म सम्मान और आत्मविश्वास की प्रतीक थी उनके व्यक्तित्व का लोहा पूरा विश्व मानता था अपनी मृत्यु से केवल एक दिन पूर्व उन्होंने उद्गार व्यक्त किए थे यदि मैं राष्ट्र की सेवा करते हुए मर भी जाऊं तो मुझे गर्व होगा मुझे विश्वास है कि मेरे खून की प्रत्येक बूंद इस राष्ट्र की विकास एवं समृद्धि में सहायक होगी।

जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्शो, जीवनी, त्याग, बलिदान एवं राष्ट्रहित में उनके योगदान पर अपने उद्बोधन में विस्तार पूर्वक जानकारी दी , प्रदेश कांग्रेस सचिव गिरधारी यादव ने भी दोनों महान विभूतियों के जीवनी पर विचार ब्यक्त किये।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ परश शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक सिद्धकी, विवेक सिसोदिया, महामंत्री शिशिर द्विवेदी, अजीत सिंह राणा, आभास बोस,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़वाल, सेवा दल जिला अध्यक्ष देव कुमार पांडे, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा राजू शर्मा, ऋषिकेश उपाध्याय, सुखराम गरेवाल, पार्षद विष्णु यादव , देवराज सिंह, संतोष बबई गढेवाल, अनिल चौरसिया, परमेश्वर निर्मले, रामविलास राठौर, अनिल राठौर, विजय प्रकाश तिवारी, धीरज सिंह, मुस्कान परवीन, हेमलता राठौर, पूनम अग्रवाल, सत्यभामा टंडन, रजनी सूर्यवंशी, लक्ष्मी महंत, रफीक खान, डॉ महेश पटेल, राजा सिद्धकी, मनीष कुमार, चंद्रशेखर कश्यप, सौरभ सिंह, अशोक सोनवानी, पवन कश्यप, चंद्र कुमार ओग्रे, नरसिम्हा यादव, अशोक यादव, प्रीतम कौशिक, अंशु यादव, खोलबहरा पटेल, रामकुमार कश्यप, किशन आदित्य, अतिक कुरैशी, कमलेश सूर्यवंशी, देवनारायण, संजय कश्यप, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।




