राष्ट्रीय मछुआरा संघ द्वारा आयोजित दीपावली मिलन एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान समारोह संपन्न

उठी राजनीतिक भागीदारी की मांग
रायपुर/ राष्ट्रीय मछुआरा संघ द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान समारोह 26 अक्टूबर रविवार को राम जानकी मंदिर परिसर निषाद समाज भवन महादेव घाट रायपुर में राष्ट्रीय मछुआरा संघ छत्तीसगढ़ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गायग्वाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम जानकी की पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों तथा राष्ट्रीय मछुआरा जागरुकता सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रतिक चिन्ह भेंटकर दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सम्मान किया गया। कोषाध्यक्ष बुधराम धीवर द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

मुख्य वक्ता श्रीमती गायत्री गायग्वाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी मछुआरा समाज के तन मन धन के सहयोग से राष्ट्रीय मछुआरा जागरुकता सम्मेलन सफल हो सका। मैं मछुआरा समाज को हृदय से धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट करती हूं।
समाज की एकता को प्रदर्शित करते हुए सन् 2026 तथा 2027 में भी आपके सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर प्रमुख राजनीतिक दलों से राजनीतिक भागीदारी की मांग रखना है। चुनाव में राजनीतिक भागीदारी, जल क्षेत्रों में मछुआरों का अधिकार, निलामी प्रथा बंद तथा अनुसूचित जनजाति का दर्जा यही हमारी प्रमुख मांग है।

कार्यक्रम को ओजस्वी वक्ता उपाध्यक्ष वेदव्यास तारक ने कहा कि श्रीमती गायत्री गायग्वाल के नेतृत्व में समाज में जागरुकता आई है। हमें उनका साथ देना चाहिए। तथा जो राजनीतिक दल हमारे समाज को राजनीतिक भागीदारी में सहयोग प्रदान करेगा उसी दल को सहयोग करेगे।
कार्यक्रम को मोतीलाल हिरवानी, देवव्रत आदित्य, जगन्नाथ सरपार सहित अनेक वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन झुमुक निषाद ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोतीलाल हिरवानी, आर.एल.धीवर, ओमप्रकाश धीवर सचिव, बुधराम धीवर कोषाध्यक्ष, वेदव्यास तारक उपाध्यक्ष, झुमुकलाल निषाद उपाध्यक्ष, जितेन्द्र फेकर मीडिया प्रभारी, श्रीमती तारामति ओझा संगठन महामंत्री, देवव्रत आदित्य, जगन्नाथ सरपार, डॉ भरत लाल धीवर, ईश्वर धीवर, ओजस धीवर, द्रोपदी धीवर, हेमलता सपहा, सुरेश धीवर, नवीन धीवर, माधूरी धीवर, लीलाराम तारक, शेखर धीवर, अश्विनी धीवर, भारत फेकर, भोजराज धीवर,

रामबनवास धीवर,ममता कोसे, हेमा धीवर, हेमिन धीवर, कु.रानी धीवर, खेलन धीवर, जनक नंदिनी, कचरी बाई, निहाल धीवर, अमित धीवर, दुलरवा धीवर, संतोष कौसल, परमेश्वर भोई, शिव भोई, दानेश्वर भोई, राजू मीनपाल, मेहतर लाल धीवर, तिलक धीवर, यादव लाल धीवर, कुन्ती फरिकार,

रेवाराम धीवर, अजित जलक्षत्री, महावीर धीवर, राजेन्द्र धीवर, संजीव फकिकार, शंकरलाल धीवर, अशोक सपहा, गंगाराम धीवर, पद्मा कहांर, दाऊलाल कहांर, पुनीत राम धीवर, हरेराम सिंह, संतु धीवर, आनंद भोई, संतोष धीवर, गोपाल धीवर, चन्द्र कुमार धीवर, पिन्टू गायग्वाल, हीरालाल निषाद, अजय फूटान, किशोर धीवर, नरेश निषाद, प्रमिला, प्रेमलता फूटान, ममता सपहा, रंजीता फरिकार, पूनमचन्द सपहा, मनहरण धीवर, जयराम धीवर तथा समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।







