सीनियर IPS रतन लाल डांगी प्रकरण में बड़ा खुलासा — आरोप लगाने वाली महिला ने डांगी की पत्नी की तस्वीरों से किया ब्लैकमेल!

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस अधिकारी रतन लाल डांगी पर लगे यौन शोषण के आरोपों के मामले में अब एक बड़ा मोड़ आ गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने न केवल रतन लाल डांगी पर, बल्कि उनकी पत्नी को भी निशाना बनाया था।
जानकारी के मुताबिक, आरोप लगाने वाली महिला ने खुद को ब्यूटीशियन बताकर रतन लाल डांगी की पत्नी से नजदीकी बढ़ाई थी। वह ब्यूटी सर्विस देने के बहाने डांगी के घर पहुंची और गुप्त रूप से उनकी पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं। बताया जा रहा है कि इन तस्वीरों को दिखाकर महिला ने ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू किया और डांगी परिवार पर दबाव बनाने की कोशिश की।
यह पूरा घटनाक्रम उस समय का बताया जा रहा है जब रतन लाल डांगी सरगुजा रेंज में आईजी के पद पर पदस्थ थे। उसी दौरान महिला ने डांगी की पत्नी का विश्वास जीतकर घर में प्रवेश पाया था।
बता दें कि 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रतन लाल डांगी पर एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस संबंध में डांगी ने खुद डीजीपी को 14 बिंदुओं वाला विस्तृत पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
रतन लाल डांगी का कहना है कि यह पूरा प्रकरण ब्लैकमेलिंग से जुड़ा हुआ है, और कथित पीड़िता उन्हें लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने लाने के लिए वह स्वयं जांच की मांग कर चुके हैं, ताकि तथ्यों के आधार पर वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके।
पुलिस मुख्यालय इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि डिजिटल साक्ष्य और फोन रिकॉर्डिंग की भी जांच की जा रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।




