तेज रफ्तार डिफेंडर से मचा कहर: लापरवाही से वाहन चलाने वाले आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज

बेमेतरा, 27 अक्टूबर 2025। बेमेतरा जिले में बीती रात एक तेज और लापरवाह वाहन चालक ने कई लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी। आरोपी ने न केवल एक व्यक्ति की जान ली, बल्कि रास्ते में कई अन्य वाहनों और राहगीरों को भी टक्कर मार दी।
घटना के संबंध में प्रार्थी भीखम राम साहू (उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम बगौद, थाना चंदनू) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि दिनांक 26 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 8 बजे वे वाहन क्रमांक CG 07 CA 7581 में ग्राम बैजलपुर से ग्राम बगौद एक छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर कसार पेट्रोल पंप के सामने, कंतेली बेमेतरा के पास डिफेंडर वाहन (क्रमांक CG 25 P 9988) के चालक मेहर सिंह सलूजा उर्फ क्रिश (उम्र 19 वर्ष, निवासी बेमेतरा) ने अपने वाहन को तेज और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में वाहन में सवार जीवन राम साहू (उम्र 29 वर्ष) सहित अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल बेमेतरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जीवन राम साहू को गंभीर चोटों के कारण मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना के बाद भी आरोपी चालक नहीं रुका। उसने उसी वाहन को तेज गति से चलाते हुए आगे बढ़कर सिंघौरी में बाबा होटल के सामने एक बाइक सवार को, शीतला मंदिर के पास कर्मा माता चौक में एक अन्य बाइक चालक को, संदीपनी स्कूल के सामने एक पैदल व्यक्ति को, और जय सुपर मार्केट के सामने एक अर्टिगा कार एवं मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।
पुलिस ने आरोपी वाहन चालक मेहर सिंह सलूजा उर्फ क्रिश के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा 105 बीएनएस सहित धारा 281, 125(ए) बीएनएस एवं 112/183 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। जांच के दौरान यह पुष्टि हुई कि आरोपी बालिग है। पुलिस ने बताया कि उसके विरुद्ध कठोर कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।
इस हादसे से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर तेज गति और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से बचें, ताकि ऐसी त्रासद घटनाओं को रोका जा सके।




