एसईसीएल कर्मचारी से 8 लाख की वसूली: ऊंची पहुंच का झांसा देकर धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। जिले के दीपका थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक एसईसीएल कर्मचारी से नौकरी से निकालने की धमकी देकर आठ लाख रुपये की वसूली की गई। पुलिस ने शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के अनुसार, दीपका निवासी एसईसीएल कर्मचारी दीनदयाल के संपर्क में बिलासपुर निवासी प्रवीण झा (36) आया था। आरोपी ने खुद को ऊंची पहुंच वाला व्यक्ति बताकर दीनदयाल को धमकाया कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसकी नौकरी छुड़वा देगा। इस भय के कारण दीनदयाल ने आरोपी को अलग-अलग किश्तों में कुल आठ लाख रुपये दे दिए। इसके अलावा आरोपी ने उससे ढाई लाख रुपये का एक चेक भी लिया था।
लगातार हो रही धमकियों और पैसों की मांग से परेशान होकर दीनदयाल ने यह बात अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बताई। परिजनों की सलाह पर उसने दीपका थाना जाकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलने के बाद दीपका पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी प्रवीण झा को बिलासपुर से गिरफ्तार कर दीपका लाया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारियों पर कई प्रभावशाली लोगों के फोन आने लगे और कार्रवाई रोकने का दबाव बनाया गया, लेकिन पुलिस ने किसी भी दबाव में आए बिना जांच जारी रखी।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि आरोपी प्रवीण झा के खिलाफ अपराध क्रमांक 371/25 धारा 308 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच में जुटी हुई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी ने और किसी से इस तरह की ठगी या वसूली तो नहीं की है।




