National

SBI Vacancy 2025: स्टेट बैंक करेगा 3,500 पदों पर भर्तियां, जानें कौन कर सकेगा आवेदन…

SBI Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जल्द ही लगभग 3,500 अधिकारियों को नियुक्त करने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एसबीआई इन भर्तियों को लेकर जल्द नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक (मानव संसाधन) और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) किशोर कुमार पोलुदासु ने बताया कि बैंक लगभग 3,000 सर्किल-आधारित अधिकारियों की नियुक्ति पर भी विचार कर रहा है और यह काम इस वित्त वर्ष में पूरा हो जाएगा। इस खबर से बैंक में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के चेहरे खिल गए हैं।

महिलाओं को मिलेगा लाभ

एसबीआई जिन 3500 पदों पर भर्ती की तैयारी में है, उनमें प्रोबेशनरी ऑफिसर्स और विशेषज्ञ अधिकारी के पद शामिल हैं। एसबीआई लैंगिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए महिला कर्मचारियों की संख्या को 30% तक बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। एसबीआई के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर (ह्यूमन रिसोर्स) और चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (सीडीओ) किशोर कुमार पोलुदासु के अनुसार बैंक ने जून में 505 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (पीओ) की भर्ती की है। उन्होंने आगे कहा कि इतनी बड़ी संख्या में रिक्तियों को भरने की प्रोसेस जारी है।

1300 पदों पर हो चुका है चयन

किशोर कुमार पोलुदासु ने बताया कि एक्सपर्ट ऑफिसर्स के मामले में आईटी और साइबर सिक्योरिटी की देखभाल के लिए लगभग 1,300 अधिकारियों का चयन पहले ही किया जा चुका है। इतना ही नहीं, पीओ के 541 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुका है। बैंक के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने वर्ष की शुरुआत में संकेत दिया था कि विभिन्न श्रेणियों में कुल भर्तियां लगभग 18,000 होंगी, जिनमें 13,500 लिपिकीय पद शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button