Chhattisgarh

अडानी पावर-प्लांट पताड़ी में बस के अंदर मिला ड्राइवर का शव, बिहार का रहने वाला मृतक

कोरबा, 19 अक्टूबर कोरबा में आज रविवार सुबह अडानी पावर प्लांट में बस के अंदर ड्राइवर का लटकता हुआ शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना उरगा थाना क्षेत्र की है।

मृतक पहचान 37 वर्षीय राजेश महतो के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, राजेश बिहार के वैशाली गांव का रहने वाला था। वह रोहन बिल्डर्स कम्पनी में बस ड्राइवर के तौर पर कार्यरत था और कर्मचारियों को लाने-ले जाने का काम करता था। वह बस में ही रहता था।

कर्मचारियों ने लटकता देखा शव

वह कभी बाहर तो कभी बस के अंदर ही खाना बनाकर सोता था। रविवार सुबह जब कर्मचारी काम पर पहुंचे, तो उन्होंने बस के अंदर एंगल से लटका हुआ शव देखा। इसके बाद तत्काल कंपनी अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

इस मामले में थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कंपनी के कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं। मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मृतक की जेब से एक मोबाइल भी जब्त किया है। आशंका है कि राजेश ने अपनी मौत से पहले किसी से बात की होगी। इस संबंध में आगे की पूछताछ और जांच की जाएगी, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।

Related Articles

Back to top button