ससुराल में धमाका: दामाद ने ससुर की हत्या की, सास गंभीर रूप से घायल

कोरिया। जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दामाद ने अपने ही ससुर की हत्या कर दी और सास को बम से घायल कर दिया। यह दर्दनाक घटना बचरापोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत बड़े साल्ही गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी दामाद देर रात ससुराल पहुंचा और खाट पर सो रहे अपने ससुर को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद उसने घर के भीतर बम फेंका। जोरदार धमाके में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सास गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर उनकी नाजुक हालत देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।