Chhattisgarh

बस में कारोबारी से 90 लाख की उठाईगिरी, झपकी का उठा लिया फायदा

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर क्षेत्र में रायपुर के एक सराफा व्यापारी से करीब 90 लाख रुपये के सोना-चांदी और नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। व्यापारी धनतेरस और दिवाली के व्यापार के लिए अंबिकापुर गया था और वापसी में बस से रायपुर लौट रहा था।

जानकारी के अनुसार, रायपुर निवासी किशोर रावल, सराफा कारोबारी हैं। सोमवार देर रात वे अंबिकापुर से रायपुर लौटने के लिए बस में सवार हुए थे। रास्ते में उन्हें झपकी लग गई, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके सिरहाने रखा कीमती गहनों और नगदी से भरा बैग गायब कर दिया।

जब व्यापारी की नींद खुली, तो बैग नहीं था। उन्होंने तत्काल बस चालक और परिचालक को जानकारी दी और यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन बैग का कुछ सुराग नहीं मिला। बताया जा रहा है कि चोरी हुए बैग में लगभग 90 लाख रुपये मूल्य का सोना-चांदी और नकदी थी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस में लगे सीसीटीवी कैमरे और स्टॉपेज पर लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button