Entertainment

अध्याश्री और सुकृति बने सुपर डांसर चैप्टर 5 के संयुक्त विजेता!

मुंबई। ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ की शुरुआत से ही यह शो दर्शकों को बांधे और मनोरंजन करता रहा। इस सीज़न में भारत के कुछ सबसे प्रतिभाशाली डांसर नज़र आए, जिनकी सोशल मीडिया पर पहले से ही बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी वजह से इस बार का डांस मुकाबला उम्मीद से कहीं ज़्यादा कड़ा रहा। हर हफ्ते प्रतिभागियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश को मंत्रमुग्ध किया, और आखिरकार अध्याश्री और सुkriti ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी अपने नाम की।

टॉप 6 फाइनलिस्ट में अप्सरा, अध्याश्री, सुकृति, अदिति, सोमनश और नमिश शामिल थे। बॉलीवुड के दिग्गज और भारत के सबसे पसंदीदा डांसर्स में से एक गोविंदा ने जज पैनल पर शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और मरज़ी पेस्टोंजी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

ट्रॉफी जीतने के बाद अध्याश्री ने कहा, “सुपर डांसर ने मुझे देश के कुछ बेहतरीन डांसर्स और बड़े बॉलीवुड सितारों के सामने परफॉर्म करने का मौका दिया। यह पूरी यात्रा मेरे लिए बेहद खास रही और ट्रॉफी जीतना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं सभी का धन्यवाद करती हूं, खासकर अपनी मां का, जिनके लगातार सहयोग ने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया।”

सुकृति ने कहा, “ट्रॉफी जीतकर मैं बेहद खुश हूं। अपनी मां को इतना खुश देखकर यह जीत मेरे लिए और भी खास बन गई है। सुपर डांसर चैप्टर 5 पर बिताए पलों और अपने दोस्तों के साथ बनी यादों को मैं हमेशा संजोकर रखूंगी। यह मेरे लिए एक बहुत ही खास जीत है।”

Related Articles

Back to top button