स्काउट्स-गाइड्स राज्य जांच परीक्षा शिविर का शुभारंभ, 400 से अधिक स्काउट्स-गाइड्स होंगे शामिल, छह जिलों से आए प्रतिभागी

जांजगीर-चांपा । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड जांच परीक्षा शिविर का शुभारंभ रविवार 12 अक्टूबर को खोखरा स्टेडियम जांजगीर में हुआ। यह शिविर 12 से 16 अक्टूबर तक आयोजित होगा । आवास एवं भोजन व्यवस्था के लिए ज्ञान रोशनी शिक्षा महाविद्यालय खोखरा एवं केशरी शिक्षा महाविद्यालय खोखरा में की गई है जिसके लिए डॉ अखिलेश कटकवार एवं डॉ सुरेश यादव का सहयोग प्राप्त हुआ हैं।
शिविर का उद्घाटन राज्य सचिव जितेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया, जबकि अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव ने की। राज्य सचिव ने कहा कि सभी परीक्षक और संचालक मंडल के सदस्य अनुशासन और समन्वय के साथ शिविर के सभी टेस्ट को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि यह शिविर युवाओं में नेतृत्व, सेवा भावना और जिम्मेदारी का विकास करता है।

मुख्य आयुक्त हितेश यादव ने कहा कि जांजगीर में आए सभी स्काउट्स एवं गाइड्स को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा प्रबंध किया गया है। उन्होंने संभाग भर से आए सभी प्रतिभागियों की सफलता की कामना की।
इस राज्य जांच परीक्षा शिविर में बिलासपुर संभाग अंतर्गत जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों के 400 से अधिक स्काउट्स एवं गाइड्स भाग ले रहे हैं। पाँच दिवसीय शिविर में विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण, मूल्यांकन एवं सामाजिक उपयोगी सेवा कार्यों का आयोजन किया जा रहा है।
मंच पर राज्य संगठन आयुक्त विजय यादव,पूर्व डीटीसी आर. जी. पांडेय, गाइड मुख्य परीक्षक गणेशी सोनकर,रिटायर्ड प्रिंसिपल वी. के. सिंह सहित अनेक अतिथि उपस्थित रहे।
शिविर प्रतिवेदन शिविर संचालक मोहन लाल कौशिक ने प्रस्तुत किया। संचालन जिला सचिव दीपक कुमार यादव ने किया तथा आभार ज्ञापन ट्रेनिंग काउंसलर संजय कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर डीटीसी गाइड कु. श्वेता जायसवाल, गौरी साहू, उमा महोबिया, अरुणा व्यास, मिरी गोलू दुबे, रवि पांडेय सहित शिविर संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।