Chhattisgarh

मोबाइल दुकान में चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में मोबाइल एवं अन्य सामान चोरी करने के तीन आरोपियों को नगपुरा चौकी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से दो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल और अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमरूद लाल ब्यास पिता कुन भाई ब्यास उम्र 48 वर्ष निवासी सरकारी बैंक के पीछे नगपुरा चौकी द्वारा गत दिवस चौकी नगपुरा में इसके मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से अज्ञात आरोपी द्वारा दुकान के सेंटर लाक को तोड़कर दुकान में रखे हुये विभिन्न कंपनी के 14 नग मोबाईल एवं स्क्रीन गार्ड 01 पैकेट कीमती लगभग 150000 रूपये को 10 अक्टूबर की रात्रि आठ बजे से 11 अक्टूबर प्रातः छह बजे के मध्य चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 445/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त मामलें में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये संदेह के आधार पर संदेही विजय यादव , टोमन साहू एवं घटना में शामिल एक अपचारी बालक को पूछताछ हेतु तलब किया।

उनके द्वारा मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में चोरी करना कबूल किये जाने पर चोरी गई मशरूका चार नग मोबाईल , एक पैकेट स्क्रीन गार्ड कीमती करीबन 10000 रुपये दो नग राड एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल स्पलेंडर प्रो० सी० जी० 07 एआर 3497 को जप्त किया गया है। वहीं आरोपियों द्वारा दस नग एन्ड्राईड मोबाइल को डिब्बा सहित शिवनाथ नदी में फेंक देना बताया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से नगपुरा चौकी पुलिस ने नकबजनी में शामिल तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल और अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया। उक्त समस्त कार्यवाही में नगपुरा चौकी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button