पीएम श्री अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय दीपका में ऐ आई , मशीन लर्निंग एवं पाइथन प्रोग्रामिंग पर प्रशिक्षण का सफल आयोजन

कोरबा,12 अक्टूबर 2025। पीएम श्री अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, दीपका में (ए.आई.), मशीन लर्निंग (एम.एल.) तथा पाइथन प्रोग्रामिंग पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
यह प्रशिक्षण 07 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक चला, जिसमें कक्षा 9 से 11 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का विषय था – “कृत्रिम बुद्धिमत्ता का परिचय”।इस प्रशिक्षण का संचालन वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रकाश पाठक एवं कनिष्ठ प्रशिक्षक स्वप्निल पांडे द्वारा किया गया।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान,इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में संपन्न हुआ।प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने सीखा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग तकनीकें आधुनिक युग में कैसे उपयोगी हैं और भविष्य की डिजिटल दुनिया में इनका क्या महत्त्व है।
इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों में तकनीकी ज्ञान, रचनात्मक सोच और नवाचार की भावना में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के कंप्यूटर के शिक्षक राहुल राठौर का विशेष योगदान रहा।विद्यालय परिवार ने इस सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षकों तथा सहभागी विद्यार्थियों की हार्दिक सराहना की।