Entertainment

100 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने पर भड़का चीन, अमेरिका का दोहरा रवैया करार दिया

बीजिंग।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चीन पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान किया है। इसे लेकर चीन ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है और अमेरिका पर पलटवार किया है। चीन ने अतिरिक्त टैरिफ को अमेरिका का दोहरा रवैया करार दिया है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि हाल ही में अमेरिका ने जो बयान जारी किया है, वह उसका दोहरा रवैया दिखाता है।

चीन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

चीन ने कहा कि ‘अमेरिका की ये कार्रवाई चीन के हितों को भारी नुकसान पहुंचाएगी और साथ ही दोनों देशों के बीच के व्यापार और आर्थिक संबंधों को भी गंभीर रूप से कमजोर करेगी। भारी टैरिफ लगाने की धमकी देना चीन से बात करने का सही तरीका नहीं है।’

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर लगाया अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका आने वाले चीन के सभी सामानों पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ 1 नवंबर से लागू होंगे। इसके अलावा ट्रंप ने अमेरिका में बने सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर के निर्यात पर भी कंट्रोल की घोषणा की है। ट्रंप के इस कदम से चीन और अमेरिका के बीच चल रहा व्यापार युद्ध और गंभीर हो सकता है। अमेरिका ने चीन के सामान पर पूर्व में भी 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया हुआ है। ऐसे में अमेरिका द्वारा चीन से आने वाले सामान पर लगाया गया कुल टैरिफ बढ़कर 130 प्रतिशत हो गया है।

रेयर अर्थ मिनरल्स पर प्रतिबंध से नाराज हुए ट्रंप

अमेरिकी प्रशासन द्वारा चीन पर टैरिफ लगाने का फैसला चीन की उस घोषणा के बाद सामने आया है, जिसमें चीन ने 1 नवंबर से रेयर अर्थ मिनरल्स पर बड़े पैमाने पर निर्यात प्रतिबंध लगाने का एलान किया है। रेयर अर्थ मिनरल्स, तकनीक और मैन्युफैक्चरिंग के लिए बेहद अहम हैं। यही वजह है कि चीन की इस कार्रवाई से ट्रंप प्रशासन भड़क गया। चीन के एलान के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि ‘चीन ने व्यापार के मामले में बेहद आक्रामक रुख अपनाते हुए दुनिया को एक बेहद आक्रामक पत्र भेजा है। यह बिना किसी अपवाद के सभी देशों को प्रभावित करेगा, और जाहिर तौर पर यह प्लान उन्होंने वर्षों पहले ही बना लिया था। अंतरराष्ट्रीय व्यापार में ऐसा बिल्कुल नहीं सुना गया है, यह अन्य देशों का नैतिक अपमान है।’

Related Articles

Back to top button