National

PM Kisan Yojana: इस दिवाली किसानों की झोली भरने आ रही 21वीं किस्त? कब आएगा पैसा, सरकार से जुड़ा नया अपडेट यहां पढ़ें

नई दिल्ली: PM Kisan Yojana: देश में जब भी किसी योजना को शुरू किया जाता है, तो उसका प्रचार-प्रसार भी किया जाता है। ऐसा इसलिए कि गरीब और जरूरतमंद तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके। मौजूदा समय में देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं जिनमें से कई योजनाएं किसानों के लिए भी चल रही हैं। इन्हीं में से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसे भारत सरकार चलाती है। सरकार इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इसी क्रम में इस बार 21वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन क्या आप जानते हैं ये किस्त कब जारी हो सकती है दिवाली से पहले या नवंबर में? तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं।

इन 4 राज्यों को मिला पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का पैसा अब तक 4 राज्‍यों पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के किसानों के खाते में भेज दिया गया है। इन चारों राज्‍यों में बारिश और बाढ़ के चलते ज्‍यादा तबाही मची थी, इसलिए वहां पहले पैसे भेजे गए हैं, वहीं बाकी राज्‍यों के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्‍त का इंतजार है। बताया जा रहा है कि जल्‍द ही बाकी बचे किसानों के खाते में भी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्‍त की राशि भेज दी जाएगी।

21वीं किस्त कब जारी हो सकती है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की इस बार 21वीं किस्त जारी होनी है जिसको लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग बातें कही जा रही हैं। साथ ही अलग-अलग चर्चाएं भी तेज हैं। जैसे, एक तरफ माना जा रहा है कि 21वीं किस्त दिवाली से पहले जारी हो सकती है, तो दूसरी तरफ चर्चा इस बात की है कि नवंबर में ये किस्त जारी हो सकती है।

क्या दिवाली के बाद मिलेगी 21वीं किस्त?

पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त को लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि पिछली 3 किस्तों की तारीखों को देखते हुए उम्मीद जताई जा सकती है कि दिवाली से पहले किसानों को सौगात मिल जाए। 3 में से 2 बार किसानों को 2-2 हजार रुपये दिवाली से पहले ही मिल गए थे। जबकि एक बार कुछ दिन की देरी हुई थी। 2024 में दिवाली से पहले 5 अक्टूबर को ही किसानों को पैसा मिल गया था। जबकि 2022 में भी दिवाली से पहले 17 अक्टूबर को खाते में 2000 आ गए थे। हालांकि 2023 में थोड़ी देरी हुई थी और 15 नवंबर को पैसा मिला था।

21वीं किस्त की इंतजार में किसान

पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक कुल 20 किस्त जारी हो चुकी है। बीती 2 अगस्त को भारत सरकार ने लगभग 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को 20वीं किस्त भेजी। इसमें हर बार की तरह ही 2-2 हजार रुपये दिए गए जिसे सीधे उनके बैंक खाते में भेजा गया। ऐसे में अब बारी 21वीं किस्त की है जिसका किसानों को बेसब्री से इंतजार है।

किस्त जारी होने की तारीख का ऐलान जल्द

अगर आप ये जानने की कोशिश करें कि आखिर पीएम किसान योजना के तहत 21वीं किस्त कब जारी हो सकती है? तो इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सरकार द्वारा पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर ये जानकारी दी जाती है कि किस्त किस तारीख को जारी होगी। माना ये भी जा रहा है कि सरकार द्वारा जल्द ही किस्त जारी होने की तारीख बताई जा सकती है।

Related Articles

Back to top button