CG Crime : लूट के दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़, 10 अक्टूबर – जूटमिल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। इस वारदात में कुल पांच आरोपी शामिल थे, जिनमें से तीन को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
घटना को लेकर दिनांक 20 अगस्त 2025 को ग्राम बिरगहनी, जांजगीर निवासी विकास मिश्रा ने थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ड्राइविंग करता है और 15 अगस्त को ट्रक क्रमांक सीजी-04-एनएक्स-8429 में पूंजीपथरा का माल लोड कर रायगढ़ के लिए निकला था। रात करीब साढ़े बारह बजे जब वह सारंगढ़ बस स्टैंड के पास ट्रक खड़ा कर आराम कर रहा था, तभी कुछ अज्ञात युवक ट्रक में चढ़ आए और उसकी मारपीट कर जेब में रखे छह हजार रुपये व एक रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। वारदात के दौरान बाहर खड़ा एक युवक ट्रक में चढ़े साथियों को “शिवा” नाम से पुकार रहा था।
रिपोर्ट पर थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 285/2025 धारा 309(4), 309(6) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पहले तीन आरोपियों — शिवा सारथी, प्रेम सारथी और सोनू सारथी — को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था।
विवेचना के दौरान 8 अक्टूबर की रात्रि को दोनों फरार आरोपी गणेश सारथी और रितेन उर्फ खदरू के बजरंगपारा क्षेत्र में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने ट्रक ड्राइवर से लूटे गए पैसों में से अपने हिस्से के 1000-1000 रुपये खर्च कर दिए । दोनों ने स्वीकार किया कि घटना में वे अपने तीन अन्य साथियों के साथ शामिल थे।
जूटमिल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कल न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी जूटमिल के निरीक्षक प्रशांत राव के साथ प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ, शशिभूषण साहू, धनेश्वर उरांव और जितेश्वर चौहान की अहम भूमिका रही है ।