Chhattisgarh

महामहिम राज्यपाल को उप सचिव ने की ‘‘प्रारंभ‘‘ पत्रिका का विशेषांक भेंट

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – महामहिम राज्यपाल रमेन डेका को आज राजभवन में ‘‘सोसाइटी फॉर एम्पावरमेंट‘‘ द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘‘प्रारंभ‘‘ की प्रति भेंट की गई। विशेष पिछड़ी जनजातियों पर केंद्रित इस विशेषांक का संपादन मानवविज्ञानी एवं राज्यपाल के उप सचिव डॉ. रूपेन्द्र कवि द्वारा किया गया है।

इस विशेषांक में विशेष पिछड़ी जनजातियों समुदायों की सामाजिक , सांस्कृतिक एवं आर्थिक स्थिति पर गहन विमर्श प्रस्तुत किया गया है। तथा इससे नीति-निर्माताओं , शोधार्थियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को उपयोगी जानकारी मिलेगी। राज्यपाल ने पत्रिका की विषय वस्तु की सराहना करते हुये उन्हें शुभकामनायें दीं। उन्होंने इस पहल को जनजातीय समुदायों की जागरूकता एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।

Related Articles

Back to top button