Jyoti and Pawan Singh dispute: ‘मुझे गर्भपात की दवा देते थे पवन सिंह’, भोजपुरी स्टार पर ज्योति सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ। भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बुधवार (8 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पवन सिंह मुझे गर्भपात की दवा देते थे। उन्होंने कहा कि पवन बच्चे की बात कर रहे हैं लेकिन हर बार मुझे दवा खिलाई गई, मैंने परेशान होकर स्लीपिंग पिल खा ली।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्योति सिंह ने कहा, “पवन ने जो आज कहा उनके हर सवाल का जवाब देना चाहती हूंं मैं 5 तारीख को उनके आवास गई थी, पवन ने कहा वहां पुलिस थी, लेकिन ये गलत है, हमें गार्ड ने मना किया था। थोड़ी देर बाद प्रशासन आया और कहा कि थाने चलिए।” ज्योति सिंह ने ये भी आरोप लगाया कि पवन सिंह और उनके भाई दोनों अलग-अलग बातें कर रहे हैं।
ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए
अभिनेता पवन सिंह के प्रेस कांफ्रेंस के बाद पत्नी ज्योति सिंह ने पलटवार किया है। ज्योति सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्योति सिंह का कहना था कि मैं लखनऊ सिर्फ अपने चार सवालों का जवाब जानने के लिए आई थी। क्या एक महिला अपने पति के घर नहीं आ सकती है?
ज्योति सिंह ने कहा कि हमारे साथ लखनऊ में पवन सिंह और उनके भाई का व्यवहार ठीक नहीं रहा। वहीं इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह पर भी आरोप लगाए। उनका कहना है कि इंस्पेक्टर ने पवन सिंह के जाने के बाद ही कहा कि फ्लैट से चली जाइए, नहीं तो आपके ऊपर एफआईआर दर्ज कर दी जाएगी।
ज्योति सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई
वहीं ज्योति सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उन्होंने महिलाओं के सम्मान के लिए ऑपरेशन से दूर चलाया था, लेकिन भारत की बेटी बिहार की बहू और यूपी की बेटी क्या इसी तरह से धक्के खाती रहेगी? ज्योति सिंह का कहना है हमें इंसाफ चाहिए और हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी सरकार हमें इंसाफ दिलाएगी।
ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए कि शादी के 1 साल बाद से पवन सिंह उन्हें मानसिक प्रताड़ना देते थे और उनके परिवार उस पर उनका साथ देता था। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा परिवार आत्महत्या के लिए दाबाव बनता था, इसी कारण उन्होंने मुंबई में रात में घर पर नशे की गोलियां खाली थी, जिससे उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ज्योति सिंह का कहना है कि अगर हमारा कोर्ट में मामला चल रहा था तो पवन सिंह लोकसभा के चुनाव में प्रचार के लिए क्यों बुलाया था? ज्योति सिंह का कहना है कि हमें पवन सिंह से अपने चार सवालों का जवाब चाहिए।
पवन सिंह ने क्या कहा?
इससे पहले पवन सिंह ने बुधवार (8 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “बिहार चुनाव से पहले ज्योति जी का ये अपनापन क्यों नहीं दिखा? जब ज्योति के लखनऊ आने का मुझे पता चला तो मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। मैंने कहा कि उन लोगों से बोलो किसी और दिन आ जाएं, मुझे एक मीटिंग में जाना था, लेकिन वे फिर भी आईं। मैं मीटिंग में था, मुझे पता चला कि ऐसा हो गया।”
‘चुनाव से पहले अपनापन क्यों’
उन्होंने आगे कहा, “ज्योति, आप जो अपने पति के लिए अपनापन दिखा रही हैं, ये चुनाव से पहले क्यों नहीं दिखाया? क्योंकि मैं अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मिला” उन्होंने ये भी कहा कि ज्योति के पिता ने बोला कि आप मेरी बेटी को विधायक बना दीजिए। मैंने कहा कि ये हमारे बस की बात नहीं। आप विधायक बनने के लिए इस हद तक जा सकती हैं, सोचा नहीं था।