Chhattisgarh
Mahtari Vandan Yojana Latest News: आज जारी होगी महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद ट्रांसफर करेंगे पैसे, दिवाली से पहले मिलेगा तोहफा

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ की महतारियों को आज एक बार फिर बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। 65 लाख महिलाओं के खातों में कुल 606.94 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की करेंगे।
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। वे कल रात 8 बजे रायपुर पहुंचे। कल रात वे रायपुर के निजी होटल में ठहरे हैं। शनिवार आज (4 अक्टूबर) को वे बस्तर दशहरा कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर अमित शाह का CM विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, गृहमंत्री विजय शर्मा, डिप्टी CM अरुण साव समेत मंत्री और विधायकों ने स्वागत किया। कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे।
Follow Us