बढ़े हुए विद्युत दर के विरोध में एवं हाफ बिजली बिल योजना पुनः चालू करने मांग को लेकर जांजगीर में कांग्रेसजनों ने किया बिजली कार्यालय का घेराव एवं सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
- जांजगीर हांकी मैदान से बारिश के पानी मैं भीगते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय तक बढे बिजली दर को कम करने जनता के मांग को लेकर लगाते रहे गगन चुंबी नारे।
जांजगीर चांपा, 03 अक्टूबर। प्रदेश में भाजपा के साय सरकार ने अपने पौने दो साल के कार्यकाल में बिजली बिल में प्रति यूनिट 80 पैसे तक की बढ़ोतरी कर गरीब जनता, मध्यम वर्ग के जेब में डाका डालने का कार्य किया है, पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने बिजली के घाटे को पाटते हुए बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 65 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 3240 करोड़ रुपए के सब्सिडी देकर बहुत बड़ी राहत दी थी, किसानों को 5 एचपी तक निशुल्क बिजली दिया बीपीएल उपभोक्ताओं को 40 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी गई, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश भर में बिजली उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है ।

प्रदेश भर से अनाप-शनाप बिजली बिल आने की शिकायत लगातार आ रही है इसलिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा चालू किए गए हाफ बिजली बिल योजना पुनः प्रारंभ करने एवं बढ़े हुए बिजली दर को कम करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमेश पैगवार ,जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में जांजगीर भाठापारा से बिजली कार्यालय तक भारी संख्या में कांग्रेस जन एवं नागरीकगण उपस्थित होकर भाजपा सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए बिजली कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम पर बिजली कार्यालय के सहायक के यंत्री को ज्ञापन सौपा।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक ब्यास कश्यप, कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश पैगवार, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव गिरधारी यादव, रफीक सिद्दीकी, शिशिर द्विवेदी, लोकेश राठोर, देव कुमार पांडे, अजीत सिंह राणा, भगवान दास गढ़वाल,राजेश अग्रवाल, नागेंद्र गुप्ता, सुनील साधवानी, संतोष पप्पू शर्मा, चिंताराम राठौर, सुखराम गरेवाल, पार्षदगण विष्णु यादव, अरमान खान, अक्षय टेकाम, श्रीमती रेखा सोनवान, श्रीमती जगदीश्वरी सूर्यवंशी, परमेश्वर निर्मल़े, पंकज शुक्ला, गौरव सिंह, पवन कश्यप, आकाश तिवारी, किशन सोनी, सेवक लाल देवांगन, रामविलास राठौर, चंद्र कुमार ओग्रे, विजय गढेवाल, मनोहर प्रधान, अशोक सोनवानी, मोती पटेल, गोपाल गुलशन सोनी, अनिल राठौर, सुरेंद्र कुमार पांडे, लाला जायसवाल, राजू सूर्यवंशी, लाल कृष्ण खरे, आनंद लहरें, हर्ष शुक्ला, नूतन देवांगन, संजय कश्यप, अमन सोनी, दिलेश कश्यप, डालेश्वर साहू, कमल कश्यप, योगेश कश्यप, रवि सूर्यवंशी, आकाश सिंह, नरेश पैगवार , शक्ति गढ़वाल, कमलेश ताम्रकार, सफीक खान, महेश पटेल, खलील मोहम्मद सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित हुए।




