बस स्टैंड के दुर्गा पंडाल में हुवा झांकी कार्यक्रम

हरदीबाजार – श्री राम जस झांकी बिटकुला के द्वारा बस स्टैंड के दुर्गा पंडाल में विशेष झांकी के रूप में भगवान शंकर माता पार्वती विवाह, भूत भगाये चंदवा बैगा,शबरी के राम आयेंगें,नेवरात निकालना, शिर्डी के साईं बाबा,महाकाली का रूद्र रूप, माता पार्वती के मायके जाने पर भगवान भोले, भगवान गणेश, कार्तिक जी का नृत्य, शेरों पर सवार माता दुर्गा, श्रवण कुमार अपने माता पिता को काँवर में उठाये जाते हुये,विशेष नंदी,बब्बर शेर, भद्रकाली,भूत भगाना एवं विभिन्न प्रकार के झांकी कार्यक्रम से दर्शकों को अपने ओर आकर्षित करते हुये मन मोह लिया।

इस झांकी कार्यक्रम में बच्चे,बूढ़े व महिलायें अधिक संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर,सचिव विनय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, आचार्य हीरालाल पांडेय,नरेंद्र साहू, सुरेंद्र राठौर, सुर्या यादव,दुर्गेश डिक्सेना, पंकज धुरवा, बजरंग यादव, नरेंद्र अहीर,तरुण डिक्सेना, रमेश राठौर,जयप्रकाश राठौर,ब्यास राठौर, वीरेंद्र पटेल जी,यशवंत राठौर,डॉ गणेश प्रभुवा,देवेश शर्मा,राजू गुप्ता,बंटी राठौर, पंडा रमेश दास महंत,आनंद सिंह, महावीर डिक्सेना,हेम साहू, रामलाल प्रजापति,यक्ष आदित्य, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय,किशोर यादव, कांति राठौर,यदुराज राठौर,राजू राठौर,राहुल यादव,रमेश प्रजापति,आकाश जायसवाल,समीर जायसवाल,धनंजय धुरवा,आशीष अग्रवाल, बॉबी राठौर, संजय राठौर,आशीष अग्रवाल कोरबा,चंदराम यादव, आसुतोष बंजारे, बबला मरकाम, विकास कंवर, प्रताप कंवर, परमेश्वर निर्मलकर,प्रवीण गुरुद्वान,राहूल डिक्सेना, विक्की यादव, राहुल राठौर, शिवम जायसवाल, शिवा राठौर, वैभव राठौर,राहुल प्रजापति के अलावा समिति के सदस्य अधिक संख्या में उपस्थित थे।





