Chhattisgarh

दुर्गोत्सव में स्काउट-गाइड्स की अनुशासन और सहयोगी भूमिका सराही जा रही है

जांजगीर-चांपा। दुर्गोत्सव एवं पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्काउट्स-गाइड्स अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय के दिशा-निर्देश और एएसपी ट्रैफिक उदयन बेहार के मार्गदर्शन में हुई बैठक में जिला सचिव दीपक कुमार यादव एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूरन लाल पटेल ने स्काउट्स-गाइड्स की ड्यूटी रोटेशनल रूप से लगाने का निर्णय लिया। इसके तहत शा. उ.मा.वि. मड़वा, शा. उ.मा.वि. सिवनी चांपा, शा. उ.मा.वि. खोखरा और शा. उ.मा.वि. करमंदा के स्काउट्स-गाइड्स और रोवर्स सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।

दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच स्काउट्स-गाइड्स कतारबद्ध दर्शन, मार्गदर्शन और अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। डीओसी गाइड कु. श्वेता जायसवाल के नेतृत्व में सावित्रीबाई फुले गाइड टीम की पूर्वशी साहू, सोनाली पटेल, दीपिका साहू, सुलोचना केवट, मेघा साहू, इंदु साहू और प्रतिमा साहू सहित विवेकानंद स्काउट दल के भागीरथी बरेठ, कृपाल सिंह कंवर, प्रेमेन्द्र साहू, पुष्कर साहू, भुनेश कंवर, देव साहू , हिमांशु यादव और आर्यन सोनवानी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

वहीं, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला जांजगीर-चांपा युवा समिति के अध्यक्ष मोहनीश बरेठ के नेतृत्व में भागीरथी बरेठ, अभय बघेल, गौरव प्रजापति, भागीरथी श्रीवास, नैतिक देवांगन और अरमान श्रीवास सक्रिय रूप से ड्यूटी कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने में स्काउट्स-गाइड्स की सेवा भावना और अनुशासन की सराहना समिति के सदस्यों सहित आमजन द्वारा की जा रही है।

इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव, जिला सचिव दीपक कुमार यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड डॉ. धनमत महंत, जिला संगठन आयुक्त स्काउट डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूरन लाल पटेल, जिला संगठन आयुक्त गाइड कु. श्वेता जायसवाल, संयुक्त सचिव श्रीमती गौरी साहू और सहायक सचिव श्री अनिल सिदार ने स्काउट्स-गाइड्स के कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही बताया कि आने वाले पर्वों और विशेष अवसरों पर भी स्काउट्स-गाइड्स अपनी जिम्मेदारियां इसी प्रकार निभाते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button