जांजगीर चांपा पुलिस ने नवरात्रि पर्व के अवसर पर गरबा कार्यक्रम आयोजकों के साथ की बैठक

जांजगीर चांपा, 26 सितम्बर । जांजगीर चांपा पुलिस ने नवरात्रि पर्व के अवसर पर गरबा कार्यक्रम आयोजकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। आयोजकों को पार्किंग की व्यवस्था करने, सुरक्षा में लगे बाउंसरों को अच्छा व्यवहार करने और गरबा में परंपरागत वेशभूषा में ही भाग लेने की अपील की गई है।
नवरात्रि के अवसर पर जिला मुख्यालय जांजगीर में गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम की तिथियां और स्थल निम्नलिखित हैं: दिनांक 27.09.2025 को हरियाली हेरिटेज जांजगीर में, दिनांक 28.09.2025 को होटल ड्रीम प्वाइंट में और दिनांक 29.09.25 को हाई स्कूल मैदान जांजगीर में।
इन कार्यक्रमों में कई नामचीन कलाकार जैसे अदा शर्मा बॉलीवुड एक्टर, गायक शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आयोजकों की बैठक ली गई जिसमें सीएसपी जांजगीर भी उपस्थित रहीं।