Entertainment

रणवीर शौरी ने की सलमान खान की तारीफ, सुपरस्टार को बताया “बहुत उदार इंसान और बेहतरीन को-एक्टर”

0.रणवीर शौरी ने खारिज किया सलमान खान पर लगाए गए अभिनव कश्यप का आरोप, जानें क्या कहा

मुंबई । सलमान खान सिर्फ़ एक सुपरस्टार नहीं हैं, बल्कि ऐसे इंसान भी हैं जो हमेशा ज़रूरतमंदो की मदद करने के लिए आगे आते हैं। यही वजह है कि लोग उनकी इस खूबी को दिल से पसंद करते हैं। ऐसे में, इस बार उनकी तारीफ करने वालों में उनके साथ एक था टाइगर और टाइगर 3 में नजर आ चुके एक्टर रणवीर शौरी शामिल हो गए हैं। दरअसल, रणवीर ने बताया है कि सलमान न सिर्फ़ एक उदार इंसान हैं बल्कि एक बेहद उदार को-स्टार भी हैं।

हाल ही में, जब एक इंटरव्यू में रणवीर शौरी से सलमान खान और उनके परिवार को अभिनव कश्यप द्वारा दुर्भावनापूर्ण कहने के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने इस बात से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “ये वो, उनका कोई पर्सनल ग्रज होगा, मेरा तो काफ़ी अच्छा है, ही इज़ वेरी जेनेरस ह्यूमन बीइंग, जेनेरस को-एक्टर, उनकी फैमिली, सलीम साहब की मैं बहुत इज़्ज़त करता हूँ, उनके जो दोनों भाई हैं उनको भी मैं बहुत पसंद करता हूँ, दे आर जेंटलमैन। मैं तो नहीं, उनका कोई पर्सनल होगा, और, मैं ये नहीं कह रहा हूँ कि किसी का किसी के साथ पर्सनल नहीं होना चाहिए, मेरा भी कई लोगों के साथ पर्सनल है, बट मैं इत्तेफ़ाक़ नहीं रखता।”

यह सलमान खान की उदारता को दर्शाता है, जिसे उनके को-एक्टर्स भी मानते हैं। इसके अलावा, रणवीर शौरी ने अभिनव कश्यप के सलमान को दुर्भावनापूर्ण बताने के दावे को सिरे से खारिज कर दिया। बल्कि सलमान ही वह शख्स थे जिन्होंने अभिनव को ‘दबंग’ जैसी फिल्म दी, जिसने उन्हें आज पहचान मिली है।

ऐसे में, अभिनव का यह दोहरा व्यवहार समझना मुश्किल है। क्योंकि एक तरफ, वह सलमान खान की तारीफ करते हैं और दूसरी तरफ, उनकी बुराई करते हैं। इसलिए, अभिनव द्वारा लगाए गए ये सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।

Related Articles

Back to top button