Entertainment

इंडियाज गॉट टैलेंट: थरगई के जबरदस्त अंडरवॉटर एक्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को किया हैरान!

मुंबई। जज नवजोत सिंह सिद्धू हैरान रह गए जब तमिलनाडु के रामेश्वरम की एक युवा प्रतिभा थरगई ने हिंद महासागर में एक कमाल का अंडरवॉटर एक्ट दिखाया। इंडियाज गॉट टैलेंट के पहले लाइव ऑडिशन में, सिद्धू ने पूरी तरह से हैरान होकर कहा, “चमत्कार है, नमस्कार है!” जबकि चौंकते हुए मलाइका अरोड़ा बोलीं, “यह पानी के अंदर परफॉरमेंस करने वाली है!”

यह असाधारण एक्ट न सिर्फ जजों को चौंका गया, बल्कि इंडियाज गॉट टैलेंट के नए सीज़न में किस तरह का टैलेंट देखने को मिलेगा, इसका अंदाज़ा भी दे दिया है।

इंडियाज़ गॉट टैलेंट 4 अक्टूबर, 2025 से हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर दिखाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button